Sunday, May 19th, 2024

मुगलकालीन सिक्के मिलने की अफवाह में पूरे गांव ने शुरू की नदी की खुदाई

राजगढ़
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर से कुछ ही दूरी पर स्थित शिवपुरा और गणूपुरा में पार्वती नदी से सोने के सिक्के निकलने की अफवाह ने ग्रामीणों में हलचल बढ़ा दी. अफवाह कुछ इस तरह फैली कि लोगों ने नदी को ही खोदना शुरू कर दिया. देखते ही देखते एक के बाद एक गांव के सैकड़ों लोग नदी खोदने के लिए पहुंच गए. मामले की जानकारी जब राजस्व विभाग को लगी तो वहां पटवारी भी देखने के लिए पहुंचे, लेकिन वहां सिक्के तो नहीं मिले, लेकिन गांव के लोग बड़ी संख्या में खुदाई करते हुए जरूर नजर आए.

शिवपुरा गांव सीहोर और राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है. पार्वती नदी इन दोनों जिलों को काटती है. पांच दिन पहले कुछ इस तरह की सूचना ग्रामीणों को लगी कि, नदी में कुछ सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. इसके बाद एक गांव के लोग पार्वती नदी में सोने के सिक्के को खोजने के लिए निकलने लगे. पिछले पांच दिन से यहां बड़ी संख्या में लोग जमे हुए हैं, जिनमें बड़े, बच्चे और महिलाएं सभी अलग-अलग जगह वह नदी को खोदते हुए नजर आए. बता दें कि सूचना के बाद सीहोर पुलिस भी जांच करने पहुंची.

तहसीलदार रंजन शर्मा ने बताया कि पार्वती नदी के किनारे ही कुरावर के पास नाना साहब मराठा राजा की समाधि है. वहीं इस रास्ते से मुगल भी निकले थे. ऐसे में जब ग्रामीणों को सूचना लगी कि नदी में 8 से 10 तक की संख्या मुगलकालीन समय के सिक्के मिले हैं तो यह अफवाह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग नदी खोदने लगे. इसके बाद पुलिस और राजस्व का अमला भी मौके पर देखने पहुंचा, लेकिन नदी की खुदाई करने के बाद भी ग्रामीणों के हाथ कुछ नहीं लगा. प्रशासन की टीम ने भी उन्हें समझाया कि सिक्के मिलने की बात अफवाह है, लेकिन ग्रामीण आसानी से इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे.

Source : Agency

आपकी राय

12 + 13 =

पाठको की राय